Aawaz
इश्क़ भी रिस्क भी
अगर ज़िंदगी में इश्क़ ना हो तो ज़िंदगी अधूरी है। इश्क़ वो एहसास है, जो किसी के लिए जीने की वजह बनता है और किसी के लिए ज़िंदगी। ये लव स्टोरी है छोटे शहर से आए संदीप और दिल्ली की लड़की प्रिया की। हालांकि हर लव स्टोरी की तरह ये कहानी भी कई उतार- चढ़ाव से गुज़रती है। लेकिन क्या इनकी लव स्टोरी अपनी मंज़िल तक पहुँच पाएगी? जानने के लिए सुनिए हमारा ये शो 'इश्क़ भी रिस्क भी'